संता और बंता दोनों भाई एक
ही क्लास में पढ़ते थे।
अध्यापिका: तुम दोनों ने अपने पापा का नाम अलग-अलग क्यों लिखा?
संता: मैडम फिर आप कहोगे नक़ल मारी है, इसीलिए।
संता और बंता दोनों भाई एक ही क्लास में पढ़ते थे।
अध्यापिका: तुम दोनों ने अपने पापा का नाम अलग-अलग क्यों लिखा?
संता: मैडम फिर आप कहोगे नक़ल मारी है, इसीलिए।
![]() |
joke in hindi santa banta |
बैंक मैनेजर:
कैश खत्म हो गया है कल आना
संता:
लेकिन मुझे मेरे पैसे अभी चाहिये
मैनेजर:
देखिये आप गुस्सा मत करिये,
शांति से बात कीजिये..
संता:
ठीक है बुलाओ शांति को,
आज उसी से बात करूँगा !
पल्स पोलिओ टीम घर आयी…
संता (बीबी से): बंदूक और कारतुस कहाँ हैं…??
टीम भागी,
पीछे से संता ने आवाज दी,
रुको
ओये रुको
ये हमारे बच्चो के नाम हैं.!! 😀
मेरी रूह का परिंदा फड़फड़ाये,
लेकिन सकून का जजीरा मिल न पाए
प्रश्न: इस कविता में, कवि कहाँ है और क्या कर रहा है?
उत्तर: इस कविता में कवि wine shop के बाहर खड़ा है और उसका नवरात्रि का व्रत है़.🤣🤣
।। हैपी नवरात्रि ।।
पेन खो जाए तो नया ले सकते हैँ
लेकिन उसका ढक्कन खो जाए तो नया नही ले सकते है..
इसलिए जीवन मेँ एक बात हमेशा याद रखना!
पेन हमेशा टिचुक-टिचुक वाला ही लेना!!
एक शराबी की शादी के कार्ड पर लिखवाया गया चखना होगा, दारू भी होगी और सारा ज़माना भी होगा!
हमारे चाचू की शादी में आपको पव्वा लगाने आना ही होगा!
पत्नी: देखो जी, काम करते वक़्त मेरे को किस विस न किया करो!
तभी कामवाली बोली: मैडम जी, अच्छी तरह से समझा दो, मैं तो बोल बोल कर थक गई!
मोबाइल बड़ा और सिम छोटी होती जा रही है! ऐसा ही चलता रहा तो एक टाइम सिम देखने के लिए दूरबीन और मोबाइल रखने के लिए ट्रक खरीदना पड़ेगा!
पति: पानी पीला दो!
पत्नी: प्यास लगी है क्या?
पति: नहीं गला चेक करना है कहीं से लीक तो नहीं हो रहा है!
टैलेंट तो मेरे में कूट कूट के भरा है!
फर्क बस इतना है कि थोड़ा बारीक कूट दिया, अब निकल नहीं रहा!
joke in hindi santa banta
पहले जब रात में नींद टूट जाती थी तब लोग ठंडा पानी पीकर सो जाते थे,
लेकिन अब नींद टूटती है तो फेसबुक और व्हाट्सएप चेक करते हैं!
पुलिस: हमें आपके घर की तलाशी लेनी है! सुना है आपके घर विस्फोटक सामग्री है!
संता: खबर तो पक्की है पर अभी वो मायके गयी है!
बंटी: शादी के समय दुल्हे को अकेले घोड़े पर क्यों बिठाया जाता है?
पप्पू: लास्ट वार्निंग दी जाती है कि अभी भी वक़्त है, भाग जाओ!
बॉयफ्रेंड के घर खाना खाते हुए:
गर्लफ्रेंड: जानू ये तुम्हारा कुत्ता बहुत देर से मुझे घूर रहा है!
बॉयफ्रेंड: तुम जल्दी से खाना खा लो वो अपनी प्लेट पहचान गया है!
joke in hindi santa banta
टीचर: अच्छा तो फिर ज़िन्दगी की तलाश में हम मौत के इतने पास आ गए, इसका मतलब क्या है?
छात्र: सर मतलब गर्लफ्रेंड ढूँढ़ते ढूँढ़ते शादी फिक्स हो गयी!
पति बाल कटवाकर घर लौटा और पत्नी से बोला: देखो मैं तुमसे दस साल छोटा लगता हूँ या नहीं?
हाज़िर जवाब पत्नी: मुंडन करवा लेते ऐसा लगता अभी-अभी पैदा हुए हो!
शर्मा जी की छत टपक रही थी ठीक डाइनिंग टेबल के ऊपर!
पलंबर: आपको कब पता चला?
शर्मा जी: कल रात को जब मेरा पैग तीन घंटे तक खत्म नहीं हुआ!
बाप: बेटा इस बार परीक्षा में तुझे 90% लाने हैं!
बेटा: नहीं पापा इस बार मैं 100% लाऊंगा!
बाप: क्यों मज़ाक कर रहा है?
बेटा: शुरू किसने किया!
बैसाखी आई, साथ में ढेर सारी खुशियां लाई,
तो भंगड़ा पाओ, खुशी मनाओ, मिलकर सब बंधु भाई!
बैसाखी की सभी को शुभकामनाएं!
joke in hindi santa banta
कर गुजर गए वो भीम थे!
दुनिया को जगाने वाले भीम थे!
हमने तो सिर्फ इतिहास पढ़ा है यारो!
इतिहास को बनाने वाले मेरे भीम थे!
अंबेडकर जयंती की सभी को बधाई
इंग्लिश की क्लास में गोलू लेट पहुंचा!
इंग्लिश टीचर: व्हाय आर यू सो लेट?
गोलू: सर वो ना!
टीचर: स्पीक इन इंग्लिश!
गोलू: सर माय कार वाज फसिंग इन कीचड़, नो हिलिंग नो डुलिंग, ओनली भुर्र भुर्र भुर्र करिंग!
अंकल: बेटा ये पैर में पट्टी कैसे बांध रखी है क्या हुआ?
लड़का: कुछ नहीं अंकल बाइक से गिर गया चोट लग गयी है!
अंकल: ओह हो हो बेटा दवा दारू ले ली!
लड़का: हाँ अंकल दारू तो गिरने से पहले ही ली थी और दवा गिरने के बाद!
टीचर: युवाओं को धर्म से कैसे जोड़ें?
स्टूडेंट: मंदिरों में WIFI लगवा दो!
डॉक्टर ने मरीज़ की जाँच करने के बाद कहा आपको कोई पुरानी बीमारी है! जो आपके शरीर को धीरे धीर खा रही है!
मरीज़: डॉक्टर साहब थोड़ी धीरे बोलिये वो बाहर ही बैठी है!
नचले गाले हमारे साथ,
आई है बैसाखी खुशियों के साथ,
मस्ती में झूम और खीर-पूरी खा,
अब ना कर तू दुनिया की परवाह!
बैसाखी मुबारक हो!
No comments:
Post a Comment