Tere jism pe apne jism ko rakhu,
Tere honton ko apne honton se maslu,
Tujhe pyar main itni shiddat se karu,
Ki us mithe dard se teri aah nikal jayein,
Dard se teri aankho se aasu jhalak jayein,
Aur tu tan se or mann se sirf meri ho jaye.
न गुलफ़ाम चाहिए, न सलाम चाहिए,
न मुबारक का कोई पैग़ाम चाहिए,
जिसको पी कर होश उड़ जायें,
लबों को ऐसा.. जाम चाहिए!
![]() |
romantic shayari on love |
पलकों को जब-जब आपने झुकाया है,
बस एक ही ख्याल दिल में आया है,
कि जिस खुदा ने तुम्हें बनाया है,
तुम्हें धरती पर भेजकर वो कैसे जी पाया है।
फूल खिलते हैं बहारों का समा होता है,
ऐसे मौसम में ही तो प्यार जवां होता है,
दिल की बातों को होठों से नहीं कहते,
ये फ़साना तो निगाहों से बयाँ होता है।
Tum hakiqat nahi ho hasrat ho,
Jo mile khwaab mein wahi daulat ho,
Kis liye dekhti ho ayina,
Tum toh khuda se bhi jyada khoobsurat ho.
अच्छा लगता है तेरा नाम मेरे नाम के साथ !
जैसे कोई सुबह जुड़ी हो किसी हसीन शाम के साथ !!
Khuda Kare Wo Mohabbat Jo Tere Naam Se Hai.
Hajaar Saal Guzarne Pe Bhi Jawaan Hi Rahe.
Kuchh Yun Utar Gaye Ho Rag-Rag Mein Tum,
Ke Khud Se Pahle Ahsaas Tumhara Hota Hai.
Tere Rukhsaar Par Dhhale Hain Meri Shaam Ke Kisse,
Khamoshi Se Maangi Hui Mohabbat Ki Dua Ho Tum.
Na Jaane Kis Tarah Ka Ishq Kar Rahe Hain Hum,
JisKe Ho Nahi Sakte Usi Ke Ho Rahe Hain Hum.
Dhokha Na Dena Ke TujhPe Aitbaar Bahut Hai,
Yeh Dil Teri Chahat Ka TalabGaar Bahut Hai,
Teri Soorat Na Dikhe Toh Dikhayi Kuchh Nahi Deta,
Hum Kya Karein Ke TujhSe Humein Pyaar Bahut Hai.
Kaash Yeh Khwahish Poori Ho Ibadat Ke Bagair,
Woh Aake Gale Laga Le Meri Ijaajat Ke Bagair.
Izhar-e-Tamanna Hi Tauheen-e-Tamanna Hai,
Tum Khud Hi Samajh Jaao Main Naam Nahi Lunga.
Nahi Basti Kisi Aur Ki Surat Ab Inn Aankhon Mein,
Kaash Ki Humne Tujhe Itne Gaur Se Na Dekha Hota.
Meri Nigah-e-Shauk Bhi Kuchh Kam Nahi Magar,
Phir Bhi Tera Shabab Tera Hi Shabab Hai.
Nazakat Le Ke Aankho Mein,
Woh Unka Dekhna Tauba,
Ya Khuda Hum Unhein Dekhein
Ke Unka Dekhna Dekhein.
आप खुद नही जानती आप कितनी प्यारी हो,
जान तो हमारी पर जान से प्यारी हो,
दूरियों के होने से कोई फ़र्क नहीं पड़ता,
आप कल भी हमारी थी आज भी हमारी हो!!
मेरी यादों में तुम हो या मुझ में ही तुम हो,
मेरे ख़यालों में तुम हो या ख़याल ही तुम हो,
दिल मेरा धड़क के बार बार ये पूछे,
मेरी जान में तुम हो या मेरी जान ही तुम हो!!
आपकी वफ़ा हमेशा मुझपर उधार रहेगी,
मेरी ज़िंदगी आपकी मुस्कुराहट पर निसार रहेगी,
दिया है आपने इतना प्यार मुझे,
की मर कर भी मेरी ज़िंदगी आपकी कर्ज़दार रहेगी!!
एक आस, एक एहसास, मेरी सोच और बस तुम,
एक सवाल, एक मज़ाल, तुम्हारा ख़याल ओर बस तुम,
एक बात, एक शाम, तुम्हारा साथ ओर बस तुम,
एक दुआ, एक फर्याद, तुम्हारी याद ओर बस तुम,
मेरा जुनून, मेरा सुकून बस तुम ओर बस तुम!!
पास होकर भी दूरिया महसूस कर रहा हू,
मे तो सह लूँगा दर्द-ए-ज़ख़्म पर तेरी फिकर कर रहा हू,
तुम मेरे इतने करीब आ गई हो की कैसे बताउ,
तुम्हारी खामोशियो से मे पल पल मर रहा हू!!
वो जाते हुए कह गये की अब तो हम सिर्फ़ तुम्हारे ख्वाबो मे ही आएगे,
कोई कह दे उनसे जाके की वो वादा तो निभाए हम ज़िंदगी भर के लिए सो जाएगे!!
तेरे हाथ की मैं वो लकीर बन जाऊं,
सिर्फ़ मैं ही तेरा मुक्क्दर तेरी तक़दीर बन जाऊं,
मैं तुझे इतना चाहूँ क तू भूल जाए हर रिश्ता
सिर्फ़ मैं ही तेरे हर रिश्ते की तस्वीर बन जाऊं,
तू आँखें बंद करे तो आऊं मैं ही नज़र,
इस तरह मैं तेरे हर खवाब की तदबीर बन जाऊं!!
दर्द का एहसास जानना है तो प्यार कर के देखो,
अपनी आँखो मे किसी को उतार कर देखो,
चोट उनको लगेगी आँसू तुम्हे आ जाएँगे,
ये एहसास जानना हो तो दिल हार कर देखो!!
सवाल कुछ भी हो, जवाब तुम ही हो
रास्ता कोई भी हो, मंज़िल तुम ही हो
दुख कितना ही हो, खुशी तुम ही हो
अरमान कितने भी हो, आरज़ू तुम ही हो
गुस्सा कितना भी हो, प्यार तुम ही हो,
खवाब कोई भी हो, उस मे तुम ही हो
क्यूंकी तुम ही हो…!! अब तुम ही हो,
मेरी आशिक़ी अब तुम ही हो….!!!!!
आँसू आ जाते हैं आँखों मैं,
पर लबों पे हँसी लानी पड़ती हे,
यह मोहब्बत भी क्या चीज़ है यारो,
जिससे करते हो उसी से छिपानी पड़ती है!!
मिले तुझे हर खुशी हम दुआ करते है,
तेरी हर मंज़िल हो हसीन हम दुआ करते है.
वैसे तो कबुल होती नही हमारी मन्नते पर,
तेरी हर दुआ कबुल हो हम दुआ करते है!!
आपकी अदा से हम मदहोश हो गये,
आप ने पलट कर देखा तो हम
बेहोश हो गये, यही एक बात कहनी
थी आपसे, ना जाने क्यूँ आपको
देखते ही, हम खामोश हो गये!!
तेरी आँखों मे, मैं खो नहीं सकता,
तेरे काँधे पे मैं सो नहीं सकता,
हैं तो बहुत आँसू मेरी आँखों मे पर,
तेरे सामने तो मैं रो भी नहीं सकता!!
जब याद तेरी आए तो क्या करू,
जब हर लम्हा मुझे सताए तो क्या करू.
वैसे तो नींद हमे आती नही रातो मे पर,
बेवक्त ख़याल तेरा आए तो क्या करू!!
अजब मौसम है, मेरे हर कदम पे फूल रखता है,
मोहब्बत में मोहब्बत का फरिश्ता साथ चलता है,
मैं जब सो जाऊँ, इन आँखों पे अपने होंठ रख देना,
यकीं आ जायेगा, पलकों तले भी दिल धड़कता है।
हमें तुमसे मोहब्बत है हमारा इम्तिहान ले लो,
अगर चाहो तो दिल ले लो अगर चाहो तो जान ले लो।
मोहब्बत की कहूँ देवी या तुमको बंदगी कह दूँ,
बुरा मानो न गर हमदम तो तुमको ज़िन्दगी कह दूँ।
No comments:
Post a Comment