पल पल की दोस्ती का वादा है
आपसे…
प्यार बहुत ज्यादा है आपसे
ये ना सोचना की भुल जायेगे हम
जिन्दगी भर दोस्ती निभायेगे हम..
रिश्ते तो चाहे जैसे हो निभाए जाते है
दोस्ती में कुछ रस्म निभाए जाते है
जब कोई नही होता है दुनिया में
तो बस दोस्त ही वक्त मे पुकारे जाते है
hindi shayari dosti |
दोस्तों कभी हम तुम्हें याद ना करे,
तो कोई बात नहीं,
तुम तो याद कर सकते हो हमें,
क्या पता तुम्हारा दोस्त कोई
Tension में हो,
बस एक कॉल मार दिया करो,,
अगर कभी हम #Msg ना करे,
❤तो #दिल_छोटा❤ ना करना, बस_दिल ❤पर #❤हाथ_रखना ✋और कहना
#शायद आज हमारा❤ #दोस्त_मोबाइल से नहीं, #दिल❤ से #याद कर रहा है”
ज़माने बाद एक दवाखाने का रुख किया..
की तबियत नासाज़ सी जान पड़ रही थी
हकीम ने पर्चे पे कुछ उकेरी थी अपनी कलम से
पर्चा खोला तो कुछ पुराने कमीने से दोस्तों के नाम थे।।
hindi shayari dosti
किसी ने कहा दोस्ती इबादत हैं,,,
किसी ने कहा दोस्ती राहत हैं,,,,,
किसी ने कहा दोस्ती सफ़र हैं,,,,,
पर हमने कहा दोस्ती एक मंदिर हैं,,,जहाँ हर मुराद पूरी होती हैं,,,,
Love You Dear Friend,,
“ऐ मेरे दोस्त मेरी बस इतनी सी,
“ख़्वाहिश है कि मैं तेरा हर सपना,
“पूरा करूँ,
“वादा करता हूँ तुमसे दोस्ती,
“बड़े प्यार से निभायेंगे,
“बस तुम्हारा हाथ मेरे हाथ में हों,
दोस्त दिल की हर बात समझ जाया करते हैं
सुख दुःख के हर पल में साथ हुआ करते है
दोस्त तो मिला करते है तक़दीर वालो को
मिले ऐसी तक़दीर हर बार हम दुआ करते है
दोस्ती का मतलब –
एक प्यारा सा दिल जो कभी नफरत नही करता
एक प्यारी सी मुस्कान जो कभी फीकी नही पड़ती
एक प्यारा सा एहसास| जो कभी दुःख नही देता
और एक प्यारा सा रिश्ता जो कभी खत्म नही होता…
दोस्त को याद ना करें ऐसा कोई वक़्त नही,
रस्मो रिवाज़ दोस्ती के बीच कहीं आते नही,
एक दोस्त ही है जिसके बीच कोई परदा नही,
दोस्त की दोस्ती हक़ीकत है कोई सपना नही..
hindi shayari dosti
# हमारे_पास ☝ # पैसे_और_शोहरत तो
# नही_है ,
पर # ईतना_दम तो # रखते_है # DOSTI की
# किमत_मौत भी # होगी ☝ तो # हम
# खरीद_लेंगें ।।
एक सच्चा दोस्त, उचित सलाह देता है,
सहजता से मदद करता है, आसानी से जोखिम उठता
है, सबकुछ धैर्यपूर्वक सहता है, हिम्मत से बचाव करता
है और बिना बदले दोस्ती बरक़रार रखता है.
अगर तुम सारी जिंदगी के लिए किसी
को दोस्त रखना चाहते हो अपने दिल
मे कब्र बना लो ताकि तुम अपने दोस्त
की गलती दफन कर सको!
दोस्त चाहे कितना भी बुरा हो जाय
उससे दोस्ती मत तोड़ो क्योंकि पानी
चाहे कितना भी गंदा हो जाय आग
बुझाने के काम आता ही है!
###रिश्तों की यह दुनिया है निराली,
सब रिश्तों से प्यारी है दोस्ती तुम्हारी,
मंज़ूर है आँसू भी आखो में हमारी,
अगर आजाये मुस्कान होंठ पे तुम्हारी###
तेरे बारे में सोचा तो मुझे एक ख्याल आया
तुझे मैंने दोस्त बना के ज़िन्दगी में क्या पाया
बाकी बातों को तो तू मार गोली
पहले ये बता तूने पड़ोस वाली आइटम को कैसे पटाया…
ज़िंदगी में बहुत से हैं Tension,
अच्छे वक़्त का करना हैं Selection,
ज़िंदगी भर का त्यार करना हैं Pension,
जब आप जैसे अच्छे Dosto का हो Composition…
तो life के निकल जाते हैं अच्छे Solutions..
जिंदगी ज़ख्मों से भरी है,
वक़्त को मरहम बनाना सीख लो,
हारना तो है एक दिन मौत से,
फिलहाल...
दोस्तों के साथ जिंदगी जीना सीख लो।
hindi shayari dosti
बीत गए वो पल रह गयी वो यादें
साथ बिताये वो दिन ,रात -रात भर की गयी बातें
कभी रोना कभी रुलाना ,कभी हसाना कभी हसाना
वो दिन भी क्या थे मानो एक अनमोल खजाना
“Agar Mil Jaye Uljhano Se
Fursaat To Zara Sochnaa…”
Ki…..........
“Kya Sirf Fursaton Mein
Yaad Karne Taak Ka Rishtaa Hai
Hum Se..!!??
एक तनहा रात में आपकी याद आयी,
याद भुलाने के लिए हमने एक मोमबत्ती जलाई,
उफ़ वो मोमबत्ती, क्या क़यामत लायी,
उसके उठते धुए ने भी आपकी तस्वीर बनायी !!
जीने की उसने हमें नई अदा दी है,
खुश रहने की उसने दुआ दी है,
आये खुदा उसको सारा जहाँ देना,
जिसने अपने दिल मे हमें जगह दी है…
तारीखों में बंध गयी अब यारी-ऐ दोस्ती, रोज जताने की फुर्शत कहां रही
चंद नोटो को कमाने में मसरूफ़ हो गए अपने, हाल सुनने -सुनाने की जरूरत कहां रही
कागज के नोट सी हो गयी इजहार-ऐ दोस्ती,बिना मतलब निभाने की प्रीत कहां रही
जरूरत के हिसाब से बनने लगे अब दोस्त यहां
कृष्ण-सुदामा की यारी कहां रही
किस मोड़ पे कौन अपना अब बदल जाये
भरोसे के अहसास की वो डोरी कहां रही.......
hindi shayari dosti
आपकी दोस्ती पे नाज़ है हमें;
कल था जितना भरोसा उतना आज है हमें;
दोस्त वो नहीं जो ख़ुशी में साथ दे;
दोस्त वही है जो हर पल अपनेपन का एहसास दे।
हर खुशी दिल के करीब नहीं होती,
ग़मों से जिन्दगी दूर नहीं होती,
ऐ मेरे दोस्त दोस्ती संजो के रखना,
हर किसी को दोस्ती नसीब नहीं होती।
बरसों बाद न जाने क्या समां होगा,
हमसब दोस्तों में न जानें कौन कहाँ होगा,
अगर मिलना हुआ तो मिलेंगें ख्वाबों में,
जैसे सूखे हुये गुलाब मिलते हैं किताबों में।
केबल पानी से तस्वीर कहाँ बनती है,
रूठे ख्वाबों से तकदीर कहां बनती है,
किसी से दोस्ती करो तो सच्चे दिल से,
क्यूँकि यह जिंदगी फिर कहाँ मिलती है।
करनी है खुदा से गुजारिश कि,
तेरी दोस्ती के सिवा कोई बंदगी न मिले,
हर जन्म में मिले दोस्त तेरे जैसा,
या फिर कभी जिंदगी न मिले।
hindi shayari dosti
दोस्तों से दूर होना मजबूरी होती है,
हकीकत की दुनिया भी जरुरी होती है,
ऐ दोस्त अगर तू साथ न हो तो,
मेरी तो हर ख़ुशी अधूरी होती है।
फिर कहीं दूर से एक बार सदा दो मुझको,
मेरी तन्हाई का एहसास दिला दो मुझको,
तुम तो चाँद हो तुम्हें मेरी ज़रुरत क्या है,
मैं दिया हूँ किसी चौखट पे जला दो मुझको।
वक़्त बेवक़्त जब सारा पैसा और सारी ठाठ बाठ भी दिमाग को झुंझलाती है , तब बस ये फुटकर की दोस्ती ही सच्चा सुकून दिलाती है।
No comments:
Post a Comment