Latest Post

Tuesday, 24 April 2018

beautiful hindi love shayari | true love shayari in hindi for boyfriend

Yahi Bahut Hai Ke Tumne Palat Ke Dekh Liya,
Yeh Lutf Bhi Meri Umeed Se Kuchh Zyada Hai.



Tapakti Hai Nigaahon Se Barasti Hai Adaaon Se,
Mohabbat Kaun Kehta Hai Ke Pehchaani Nahi Jati.


beautiful hindi love shayari
beautiful hindi love shayari

RuBaRu Milne Ka Mauka Milta Nahin Hai Roj,
Isliye Lafzon Se Tum Ko Chhu Liya Maine.



Roj Saahil Se Samandar Ka Najara Na Karo,
Apni Soorat Ko Shabo-Roz Nihara Na Karo,
Aao Dekho Meri Najron Mein Utar Kar Khud Ko,
Aayina Hoon Main Tera Mujhse Kinara Na Karo.




Teri Aankho Mein Jab Se Maine Apna Aks Dekha Hai,
Mere Chehre Ko Koi Aayina Achha Nahi Lagta.




Najar Se Door Rahkar Bhi
Kisi Ki Soch Me Rahna, 
Kisi Ke Paas Rahne Ka
Tareeka Ho To Aisa Ho.




मेरी यादों में तुम हो या मुझ में ही तुम हो,
मेरे ख़यालों में तुम हो या ख़याल ही तुम हो,
दिल मेरा धड़क के बार बार ये पूछे,
मेरी जान में तुम हो या मेरी जान ही तुम हो!!



उस दिल से प्यार ना करो जो तुम्हे दर्द दे,
पर उस दिल को कभी दर्द ना दो जो तुमसे प्यार करे,
क्यूकी तुम दुनिया के लिए कोई एक हो,
पर किसी एक के लिए सारी दुनिया हो!!

beautiful hindi love shayari


तेरे हाथ की मैं वो लकीर बन जाऊं,
सिर्फ़ मैं ही तेरा मुक्क्दर तेरी तक़दीर बन जाऊं,
मैं तुझे इतना चाहूँ क तू भूल जाए हर रिश्ता
सिर्फ़ मैं ही तेरे हर रिश्ते की तस्वीर बन जाऊं,
तू आँखें बंद करे तो आऊं मैं ही नज़र,
इस तरह मैं तेरे हर खवाब की तदबीर बन जाऊं!!



दर्द का एहसास जानना है तो प्यार कर के देखो,
अपनी आँखो मे किसी को उतार कर देखो,
चोट उनको लगेगी आँसू तुम्हे आ जाएँगे,
ये एहसास जानना हो तो दिल हार कर देखो!!




सवाल कुछ भी हो, जवाब तुम ही हो
रास्ता कोई भी हो, मंज़िल तुम ही हो
दुख कितना ही हो, खुशी तुम ही हो
अरमान कितने भी हो, आरज़ू तुम ही हो
गुस्सा कितना भी हो, प्यार तुम ही हो,
खवाब कोई भी हो, उस मे तुम ही हो
क्यूंकी तुम ही हो…!! अब तुम ही हो,
मेरी आशिक़ी अब तुम ही हो….!!!!!




परवाह कर उसकी जो तेरी परवाह करे,
ज़िंदगी में जो कभी ना तन्हा करे,
जान बन के उतार जाए उसकी रूह में,
जो जान से भी ज़्यादा तुझसे वफ़ा करे!!



आँसू आ जाते हैं आँखों मैं,
पर लबों पे हँसी लानी पड़ती हे,
यह मोहब्बत भी क्या चीज़ है यारो,
जिससे करते हो उसी से छिपानी पड़ती है!

beautiful hindi love shayari


मिले तुझे हर खुशी हम दुआ करते है,
तेरी हर मंज़िल हो हसीन हम दुआ करते है.
वैसे तो कबुल होती नही हमारी मन्नते पर,
तेरी हर दुआ कबुल हो हम दुआ करते है!!



आपकी अदा से हम मदहोश हो गये,
आप ने पलट कर देखा तो हम
बेहोश हो गये, यही एक बात कहनी
थी आपसे, ना जाने क्यूँ आपको
देखते ही, हम खामोश हो गये!!



जब याद तेरी आए तो क्या करू,
जब हर लम्हा मुझे सताए तो क्या करू.
वैसे तो नींद हमे आती नही रातो मे पर,
बेवक्त ख़याल तेरा आए तो क्या करू!!




रवाह करो उसकी जो तुम्हारी परवाह करे

ज़िन्दगी में जो कभी रुसवा ना करे

जान बनके उतर जाओ उसकी जान में

जो जान से भी ज्यादा तुमको प्यार करे


beautiful hindi love shayari


तेरी आवाज तेरे रूप की पहचान है

तेरे दिल की धड़कन में ही मेरी जान है

ना सुनूँ जिस दिन तेरी बातें

लगता है उस रोज ये जिस्म बेजान है




खुशबू बनकर तेरी साँसों में समा जाएँगे

सुकून बनकर तेरे दिल में उतर जाएँगे

महसूस करने की कोशिश तो कीजिए

दूर रहते हुए भी पास नजर आएँगे





खूबसूरत सा एक पल किस्सा बन जाता है

जाने कब कौन ज़िन्दगी का हिस्सा बन जाता है

कुछ लोग ज़िन्दगी में मिलते हैं इस तरह

जिनसे कभी ना टूटने वाला रिश्ता बन जाता है





हसरत है सिर्फ तुम्हे पाने की

और कोई ख्वाहिश नहीं इस दीवाने की

शिकवा मुझे तुमसे नहीं, खुदा से है

क्या ज़रुरत थी तुम्हे इतना खूबसूरत बनाने की












beautiful hindi love shayari


No comments:

Post a Comment